कोर्ट ने बेंगलुरु में Sterling Ascentia में अपार्टमेंट्स के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है। स्टर्लिंग एसेंशिया एक लग्जरी प्रोजेक्ट है, जो Whitefield के ईस्टर्न आईटी कॉरिडोर के नजदीक है। इस प्रोजेक्ट को स्टॉर्मवाटर ड्रेंस पर बनाने के आरोप लगे हैं। कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद Sterling Urban Infra Projects और उससे जुड़ी कंपनियां इस प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन या उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकेंगी। यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक कोर्ट इस मामले का निपटारा नहीं कर देता है। मनीकंट्रोल ने इस मसले से जुड़े डॉक्युमेंट्स देखे हैं।