Get App

चीन में गहरा रही रियल एस्टेट सेक्टर की क्राइसिस, क्या इंडिया का प्रॉपर्टी मार्केट भी मुश्किल में फंस सकता है?

JP Morgan की रिपोर्ट बताती है कि 2021 से चीन में घरों की कुल बिक्री में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली रियल एस्टेट कंपनियों ने अपने कर्ज पर डिफॉल्ट किए हैं। इस रिपोर्ट में CreditSights के डेटा के हवाले से बताया गया है कि चीन की रियल एस्टेट कंपनियां 2021 से अब तक 175 अरब डॉलर के कर्ज में से 114.4 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने में नाकाम रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2023 पर 4:41 PM
चीन में गहरा रही रियल एस्टेट सेक्टर की क्राइसिस, क्या इंडिया का प्रॉपर्टी मार्केट भी मुश्किल में फंस सकता है?
हाल में बिजनेस इनसाइडर में पब्लिश्ड एक रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट ने बताया है कि चीन में जितने घर खाली पड़े हैं, उनमें 3 अरब लोगों के रहने का इंतजाम हो सकता है।

चीन में रियल एस्टेट सेक्टर की क्राइसिस खत्म होती नहीं दिख रही है। सबसे बड़ी चाइनीज रियल एस्टेट कंपनी Evergrande ने दिसंबर 2021 में डिफॉल्ट किया था। इससे इस सेक्टर के मुश्किल में फंसने का पता पूरी दुनिया को चला था। पिछले कुछ हफ्तों से रियल एस्टेट की एक दूसरी कंपनी मुश्किल में फंसी दिख रही है। इसका नाम Country Garden है। रायटर्स ने खबर दी है कि अगर कंट्री गार्डेन 1.5 करोड़ डॉलर का पेमेंट करने में नाकाम रहती है तो यह चीन में दूसरी रियल एस्टेट कंपनी का बड़ा डिफॉल्ट होगा। कंट्री गार्डेन को अपने कर्ज के इस पैसे के चुकाने के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय मिला था। इधर, इंडिया में रियल एस्टेट सेक्टर में फिर से बहार दिख रही है। हाल में प्रॉपर्टी की कीमतों में आई तेजी से रियल एस्टेट कंपनियां खुश हैं। कई रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है।

114 अरब डॉलर के पेमेंट पर डिफॉल्ट कर चुकी हैं कंपनियां

JP Morgan की रिपोर्ट बताती है कि 2021 से चीन में घरों की कुल बिक्री में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली रियल एस्टेट कंपनियों ने अपने कर्ज पर डिफॉल्ट किए हैं। इस रिपोर्ट में CreditSights के डेटा के हवाले से बताया गया है कि चीन की रियल एस्टेट कंपनियां 2021 से अब तक 175 अरब डॉलर के कर्ज में से 114.4 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने में नाकाम रही हैं। हाल में बिजनेस इनसाइडर में पब्लिश्ड एक रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट ने बताया है कि चीन में जितने घर खाली पड़े हैं, उनमें 3 अरब लोगों के रहने का इंतजाम हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें