चीन में रियल एस्टेट सेक्टर की क्राइसिस खत्म होती नहीं दिख रही है। सबसे बड़ी चाइनीज रियल एस्टेट कंपनी Evergrande ने दिसंबर 2021 में डिफॉल्ट किया था। इससे इस सेक्टर के मुश्किल में फंसने का पता पूरी दुनिया को चला था। पिछले कुछ हफ्तों से रियल एस्टेट की एक दूसरी कंपनी मुश्किल में फंसी दिख रही है। इसका नाम Country Garden है। रायटर्स ने खबर दी है कि अगर कंट्री गार्डेन 1.5 करोड़ डॉलर का पेमेंट करने में नाकाम रहती है तो यह चीन में दूसरी रियल एस्टेट कंपनी का बड़ा डिफॉल्ट होगा। कंट्री गार्डेन को अपने कर्ज के इस पैसे के चुकाने के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय मिला था। इधर, इंडिया में रियल एस्टेट सेक्टर में फिर से बहार दिख रही है। हाल में प्रॉपर्टी की कीमतों में आई तेजी से रियल एस्टेट कंपनियां खुश हैं। कई रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है।