Get App

Century Real Estate बेंगलुरु में 70 लाख वर्ग फीट में बिजनेस पार्क लॉन्च करेगी

Century Real Estate के एमडी रवींद्र पई ने मनीकंट्रोल को बताया कि अब तक कंपनी 30 लाख वर्ग फीट से ज्यादा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स बनाकर ग्राहकों को सौंप चुकी है। यह करीब 4,000-4,500 अपार्टमेंट है। इसके अलावा हमने 3,000-3,500 से ज्यादा प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन किए हैं। यह 800 एकड़ का डेवलपमेंट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 12:54 PM
Century Real Estate बेंगलुरु में 70 लाख वर्ग फीट में बिजनेस पार्क लॉन्च करेगी
सेंचुरी रियल एस्टेट ने इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 1,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट रखा है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना है।

बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी Century Real Estate ने 90 लाख वर्ग फीट का प्रोजेक्ट लॉन्च करने का प्लान बनाया है। वह इस पर 3,400 करोड़ रुपये इनवेस्ट करेगी। इसमें ऑफिस स्पेस और रेजिडेंशियल दोनों तरह के प्रोजेक्ट्स होंगे। यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु में लॉन्च होने जा रहा है। इससे कंपनी को अगले फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 9,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने की उम्मीद है। कंपनी ने नॉर्थ बेंगलुरु में 70 लाख वर्ग फुट का इंटिग्रेटेड बिजनेस पार्क लॉन्च करने का भी प्लान बनाया है। इसमें रेजिडेंशियल और रिटेल सेगमेंट की भी छोटी हिस्सेदारी होगी। इसके अगले 3-5 साल में लॉन्च हो जाने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रवींद्र पई ने मनीकंट्रोल को यह बताया।

4500 अपार्टमेंट ग्राहकों को सौंप चुकी है कंपनी

पई ने कहा, "अब तक हमने 30 लाख वर्ग फीट से ज्यादा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स बनाकर ग्राहकों को सौंप चुके हैं। यह करीब 4,000-4,500 अपार्टमेंट है। इसके अलावा हमने 3,000-3,500 से ज्यादा प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन किए हैं। यह 800 एकड़ का डेवलपमेंट है।" सेंचुरी रियल एस्टेट ने इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 1,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट रखा है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना है। अभी करीब 35 लाख वर्ग फीट रेजिडेंशियल स्पेस में काम चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें