बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी Century Real Estate ने 90 लाख वर्ग फीट का प्रोजेक्ट लॉन्च करने का प्लान बनाया है। वह इस पर 3,400 करोड़ रुपये इनवेस्ट करेगी। इसमें ऑफिस स्पेस और रेजिडेंशियल दोनों तरह के प्रोजेक्ट्स होंगे। यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु में लॉन्च होने जा रहा है। इससे कंपनी को अगले फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 9,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने की उम्मीद है। कंपनी ने नॉर्थ बेंगलुरु में 70 लाख वर्ग फुट का इंटिग्रेटेड बिजनेस पार्क लॉन्च करने का भी प्लान बनाया है। इसमें रेजिडेंशियल और रिटेल सेगमेंट की भी छोटी हिस्सेदारी होगी। इसके अगले 3-5 साल में लॉन्च हो जाने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रवींद्र पई ने मनीकंट्रोल को यह बताया।