अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के इलाके गुरुग्राम (Gurugram) में सस्ता और किफायती घर लेने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद बुरी खबर है। दरअसल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 2013 में बड़ा बदलाव कर दिया है। इससे अब गुरुग्राम में बिकने वाले घरों की कीमतों में इजाफा हो जाएगा। इस स्कीम को हरियाणा सरकार ने साल 2013 में शुरू किया था। इस स्कीम के तहत गुरुग्राम जैसे शहर जहां पर घरों की कीमत बेहद ज्यादा है वहां पर लोगों को सस्ती कीमतों पर घर दिया जा रहा था। हालांकि अब इस नए बदलाव के बाद इस स्कीम के सहारे भी गुरुग्राम में घर खरीदना महंगा हो जाएगा।