Mumbai Slum Redevelopment: मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती धारावी (Dharavi) का पुनर्विकास (Redevelopment) पूरा होने के बाद धारावी की बिजनेस यूनिट्स, ‘राज्य वस्तु एवं सेवा कर’ (SGST) रिफंड सहित कई लाभ हासिल कर सकेंगी। अदाणी समूह और महाराष्ट्र सरकार के जॉइंट वेंचर 'धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट' (DRP) का कहना है कि यह, स्थानीय कारोबारों को संगठित बनाने का एक कदम है और टैक्स रियायतें इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर की शर्तों के अनुसार हैं।