बॉलीवुड के मशहूर और वर्सेटाइल अभिनेता मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना बाजपेयी ने मुंबई में अपने ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी खरीदी है। मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में 7,620 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया वाली प्रॉपर्टी को 32.94 करोड़ रुपये में खरीदा है। 4 अक्टूबर 2023 को रजिस्टर्ड चार ऑफिस यूनिट के दस्तावेज मुंबई के ओशिवारा में वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग नाम की इमारत में खरीद गए थे। दस्तावेजों से पता चलता है कि बाजपेयी ने चार ऑफिस यूनिट को खरीदने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी को चुकाया है।