Biggest Land Owner in India: देश में जमीन खरीदना किसी सपने से कम नहीं है। हर तरफ जमीनों की मारामारी मची हुई है। जहां पहले खेत जंगल थे। वहां अब रिहाइशी घर बन गए हैं। गांवों से शहरों की लोगों का तेजी से पलायन जारी है। जो जहां रोजी रोटी के लिए हैं। वहीं आशियाना बनाने लगता है। जमीन के दाम हैं कि कम होने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे होंगे कि आखिर देश में सबसे ज्यादा जमीन किसके पास होगी तो आपको स सवाल का जवाब जरूर मिल जाएगा।