Ayodhya Ram Mandir : जैसे ही 23 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर को जनता के लिए खोला गया, मंदिरों के इस शहर में रियल एस्टेट बूम ने भी सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दीं। अयोध्या में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है और प्रॉपर्टी के प्रति वर्ग फुट भाव में भी भारी बढ़त देखने को मिली है। वास्तव में आयोध्या में रियल एस्टेट की कीमतों में 2017 से ही बढ़त शुरू हो गी थी।2019 में सुप्रीम कोर्ट (एससी) के फैसले के बाद इसमें और तेजी आई। अयोध्या जिले के स्टांप और पंजीकरण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2017 से 2022 के बीच संपत्ति पंजीकरण में 120 फीसदी की बढ़त हुई है।