बीते साल देश के सात बड़े शहरों में फ्लैट का एवरेज साइज (Avg Flat Size) 11 फीसदी बढ़ा है। ऐसे में रियल एस्टेट कंपनियां कंज्यूमर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए बड़े घरों का निर्माण कर रही हैं। रियल एस्टेट एडवाइजर एनारॉक (Anarock) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एनारॉक ने सात बड़े शहरों के प्राइमरी रेसिडेंशियल मार्केट में 2023 के दौरान घरों की फ्रेश सप्लाई का विश्लेषण किया है। आंकड़ों से पता चला है कि सात बड़े शहरों में एवरेज फ्लैट साइज पिछले साल बढ़कर 1,300 वर्ग फुट हो गया, जो 2022 में 1,175 वर्ग फुट था।