Get App

बीते साल 7 बड़े शहरों में फ्लैट का एवरेज साइज 11% बढ़ा, Anarock ने जारी की रिपोर्ट

पिछले साल मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और कोलकाता में एवरेज फ्लैट साइज कम हुआ है जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR)-दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में यह बढ़ गया है। एवरेज फ्लैट साइज 2019 में 1,050 वर्ग फुट, 2020 में 1,167 वर्ग फुट और 2021 में 1,170 वर्ग फुट था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 5:32 PM
बीते साल 7 बड़े शहरों में फ्लैट का एवरेज साइज 11% बढ़ा, Anarock ने जारी की रिपोर्ट
बीते साल देश के सात बड़े शहरों में फ्लैट का एवरेज साइज 11 फीसदी बढ़ा है।

बीते साल देश के सात बड़े शहरों में फ्लैट का एवरेज साइज (Avg Flat Size) 11 फीसदी बढ़ा है। ऐसे में रियल एस्टेट कंपनियां कंज्यूमर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए बड़े घरों का निर्माण कर रही हैं। रियल एस्टेट एडवाइजर एनारॉक (Anarock) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एनारॉक ने सात बड़े शहरों के प्राइमरी रेसिडेंशियल मार्केट में 2023 के दौरान घरों की फ्रेश सप्लाई का विश्लेषण किया है। आंकड़ों से पता चला है कि सात बड़े शहरों में एवरेज फ्लैट साइज पिछले साल बढ़कर 1,300 वर्ग फुट हो गया, जो 2022 में 1,175 वर्ग फुट था।

अलग-अलग शहरों का क्या है अपडेट

पिछले साल मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और कोलकाता में एवरेज फ्लैट साइज कम हुआ है जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR)-दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में यह बढ़ गया है। एवरेज फ्लैट साइज 2019 में 1,050 वर्ग फुट, 2020 में 1,167 वर्ग फुट और 2021 में 1,170 वर्ग फुट था। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “पिछले साल बड़े लक्जरी घरों की सप्लाई में अच्छी वृद्धि हुई। कुल नए प्रोजेक्ट्स में से करीब 23 फीसदी लक्जरी कैटेगरी में थीं।”

एनारॉक के चेयरमैन का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें