राम मंदिर का असर अयोध्या की प्रॉपर्टी पर भी साफ तौर पर दिख रहा है। ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स (Magicbricks) के मुताबिक, पिछले 3 महीनों में यहां की प्रॉपर्टी में 179 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। राम मंदिर 23 जनवरी को आम जनता के लिए खोल दिया गया। मनीकंट्रोल को मैजिकब्रिक्स की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में अयोध्या में प्रॉपर्टी की कीमत 3,174 रुपये प्रति वर्गफुट थी, जो जनवरी 2024 में बढ़कर 8,877 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है।