डीमार्ट ( D’Mart) स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) ने मुंबई में 88.74 करोड़ रुपये में 17 कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। रियल एस्टेट डेटा और एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक (Propstack) को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, इन कमर्शियल यूनिट्स का कुल कारपेट एरिया 45,876.92 वर्ग फुट है। इन कमर्शियल प्रॉपर्टी में तीन यूनिट्स बेसमेंट में हैं, जबकि तीन ग्राउंड फ्लोर पर, तीन फर्स्ट फ्लोर पर और 8 सेकेंड फ्लोर पर मौजूद हैं।