एपल (Apple) ने बेंगलुरु में अपना नया ऑफिस खोला है, जो काफी बड़ा है। यह ऑफिस शहर के पॉश लोकेशन मिन्स्क स्क्वायर के कब्बन रोड पर मौजूद है। 15 फ्लोर वाले इस ऑफिस में 1,200 एंप्लॉयीज के बैठने का इंतजाम है और 740 कारों की पार्किंग की भी व्यवस्था है। नए ऑफिस में लैब स्पेस, कैफे आदि तमाम सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसके अलावा, यह ऑफिस बिजली के लिए पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर निर्भर है और लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरमेंटल डिजाइन (LEED) रेटिंग के लिए हरमुमकिन कोशिश कर रही है।