Get App

Delhi-NCR में 50 लाख के बजट में चाहिए घर? रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स ने बताया कौन से लोकेशन हैं बेस्ट

रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में 50 लाख रुपये से कम के स्टूडियो अपार्टमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन यहां लिमिटेड 2बीएचके विकल्प हैं। इस प्राइस सेगमेंट में अपार्टमेंट का एरिया लगभग 500-1150 वर्ग फुट है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 17, 2023 पर 6:04 PM
Delhi-NCR में 50 लाख के बजट में चाहिए घर? रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स ने बताया कौन से लोकेशन हैं बेस्ट
क्या आप दिल्ली-NCR में घर खरीदने का मन बना रहे हैं? अगर हां, तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है।

Apartment in Delhi NCR : क्या आप दिल्ली-NCR में घर खरीदने का मन बना रहे हैं? अगर हां, तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 50 लाख रुपये और उससे कम की रेंज में घर खरीदने के कई ऑप्शन हैं। रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स ने इस रेंज के घर खरीदारों को कुछ लोकेशन बताए हैं। इनमें मुख्य रूप से गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक, पांडव नगर, राज नगर एक्सटेंशन जैसे लोकेशन शामिल हैं। इसके अलावा, आप ग्रेटर नोएडा सेक्टर जैसे Eta-2, Chi और Phi, और फरीदाबाद सेक्टर 81-86, गुरुग्राम में सोहना रोड, और गाजियाबाद-मेरठ रोड पर गुलधर जैसे लोकेशन में भी नजर डाल सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारों के पास गाजियाबाद में इंदिरापुरम, वसुंधरा और गोविंदपुरम जैसी जगहों में बिल्डर फ्लोर का विकल्प भी है।

रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स की राय

रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में 50 लाख रुपये से कम के स्टूडियो अपार्टमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन यहां लिमिटेड 2बीएचके विकल्प हैं। इस प्राइस सेगमेंट में अपार्टमेंट का एरिया लगभग 500-1150 वर्ग फुट है। ब्रोकर्स ने कहा कि इस प्राइस पॉइंट पर ज्यादातर रीसेल इन्वेंटरी हैं क्योंकि फ्रेश 2BHK यूनिट्स आमतौर पर इस क्षेत्र में हायर रेट्स पर पेश की जा रही हैं।

45-50 लाख के बजट में इन लोकेशन में मिलेंगे घर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें