Apartment in Delhi NCR : क्या आप दिल्ली-NCR में घर खरीदने का मन बना रहे हैं? अगर हां, तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 50 लाख रुपये और उससे कम की रेंज में घर खरीदने के कई ऑप्शन हैं। रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स ने इस रेंज के घर खरीदारों को कुछ लोकेशन बताए हैं। इनमें मुख्य रूप से गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक, पांडव नगर, राज नगर एक्सटेंशन जैसे लोकेशन शामिल हैं। इसके अलावा, आप ग्रेटर नोएडा सेक्टर जैसे Eta-2, Chi और Phi, और फरीदाबाद सेक्टर 81-86, गुरुग्राम में सोहना रोड, और गाजियाबाद-मेरठ रोड पर गुलधर जैसे लोकेशन में भी नजर डाल सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारों के पास गाजियाबाद में इंदिरापुरम, वसुंधरा और गोविंदपुरम जैसी जगहों में बिल्डर फ्लोर का विकल्प भी है।