चीन के रियल्टी सेक्टर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिसंबर 2021 में चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांड के डिफॉल्टर होने के बाद अब पिछले कुछ हफ्तों में एक और रियल एस्टेट कंपनी कंट्री गार्डन (Country Garden) की भी हालत खराब है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह 1.5 करोड़ डॉलर के कूपन पेमेंट में नाकाम रहती है, तो कंट्री गार्डन का पूरा ऑफशोर डेट डिफॉल्ट माना जाएगा।