भारतीय उद्यमी अदार पूनावाला लंदन का इस साल का सबसे महंगा घर खरीदने जा रहे हैं। वह 25,000 वर्ग फुट में मौजूद 'मेफेयर मैन्शन' (Mayfair mansion) खरीदेंगे। फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) की रिपोर्ट के मुताबिक, पूनावाला ने इस घर को खरीदने के लिए 13.8 करोड़ पौंड (तकरीबन 1,446 करोड़ रुपये) में डील की है, जो लंदन में घरों के मामले में इस साल की सबसे बड़ी डील है।
मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के CEO पूनावाला इस घर का इस्तेमाल लंदन के अपने ठिकाने के तौर पर करेंगे और यह ब्रिटेन में उनकी कंपनी का भी ठिकाना होगा। हालांकि, पूनावाला की लंदन में स्थायी रूप से बसने की कोई योजना नहीं है। सूत्रों ने बताया, ' यह कंपनी का गेस्ट हाउस है, जो इवेंट्स के आयोजन में मददगार है। साथ ही, इससे सीरम ग्रुप को उन ग्लोबल अवसरों को हासिल करने में मदद मिली है, जिन्हें भारत से हासिल करना संभव नहीं था।'
इस इमारत का निर्माण 1920 में हुआ था और इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ब्रिटिश सब्सिडियरी सीरम लाइफ साइंसेज खरीदेगी। इस प्रॉपर्टी के साथ एक गेस्ट हाउस भी है और इसमें मेफेयर का 'सीक्रेट गार्डन' भी मौजूद है। यह लंदन में बेचा जाने वाला अब तक का दूसरा सबसे महंगा घर है। सबसे महंगी प्रॉपर्टी 2-8ए रटलैंड गेट (2-8a Rutland Gate) की बिक्री 2020 में 21 करोड़ डॉलर में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, पूनावाला यह घर पोलैंड की अरबति डोमिनिका कुलजक (Dominika Kulczyk) से खरीदेंगे।