बॉलीवुड के फेमस अभिनेताओं में से एक और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) की एक बिल्डिंग को फिर से बनाने की प्लानिंग की जा रही है। हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान मुंबई में पाली हिल में बेला विस्टा और मरीना अपार्टमेंट नाम की दो इमारतों में से 24 अपार्टमेंट्स में से 9 के मालिक हैं। इन सभी इमारतों को तोड़ा जाएगा। तोड़े जाने के बाद एक एकड़ से थोड़ी सी कम जमीन पर एक नई इमारत को बनाया जाएगा। सोसायटी ने रिडेवलपमेंट के प्रोसेस को शुरू कर दिया है। इसके लिए हुए निलामी में एटमॉस्फियर रियल्टी विजेता बनकर उभरी।