आमिर खान की बिल्डिंग को तोड़ कर फिर से बनाने की तैयारी, मुंबई के इस पॉश एरिया में है इमारत

आमिर खान (Aamir Khan) की एक बिल्डिंग को फिर से बनाने की प्लानिंग की जा रही है। हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान मुंबई में पाली हिल में बेला विस्टा और मरीना अपार्टमेंट नाम की दो इमारतों में से 24 अपार्टमेंट्स में से 9 के मालिक हैं। इन सभी इमारतों को तोड़ा जाएगा। सोसायटी ने रिडेवलपमेंट के प्रोसेस को शुरू कर दिया है। इसके लिए हुए निलामी में एटमॉस्फियर रियल्टी विजेता बनकर उभरी। एटमॉस्फियर रियल्टी तीन रियल एस्टेट कंपनियों वाधवा ग्रुप, MICL और चंदक का ज्वाइंट वेंचर है

अपडेटेड Oct 18, 2023 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
आमिर खान (Aamir Khan) की एक बिल्डिंग को फिर से बनाने की प्लानिंग की जा रही है। हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान मुंबई में पाली हिल में बेला विस्टा और मरीना अपार्टमेंट नाम की दो इमारतों में से 24 अपार्टमेंट्स में से 9 के मालिक हैं

बॉलीवुड के फेमस अभिनेताओं में से एक और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) की एक बिल्डिंग को फिर से बनाने की प्लानिंग की जा रही है। हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान मुंबई में पाली हिल में बेला विस्टा और मरीना अपार्टमेंट नाम की दो इमारतों में से 24 अपार्टमेंट्स में से 9 के मालिक हैं। इन सभी इमारतों को तोड़ा जाएगा। तोड़े जाने के बाद एक एकड़ से थोड़ी सी कम जमीन पर एक नई इमारत को बनाया जाएगा। सोसायटी ने रिडेवलपमेंट के प्रोसेस को शुरू कर दिया है। इसके लिए हुए निलामी में एटमॉस्फियर रियल्टी विजेता बनकर उभरी।

तीन कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर है एटमॉस्फियर रियल्टी

एटमॉस्फियर रियल्टी तीन रियल एस्टेट कंपनियों वाधवा ग्रुप, MICL और चंदक का ज्वाइंट वेंचर है। यह कंपनी इस वक्त मुंबई के मुलंड इलाके में प्रीमियम एटमॉस्फियर परियोजना को बनाने पर काम कर रही है। सूत्रों का कहना है कि वाधवा ग्रुप शुरुआती दौर से ही सोसायटी के साथ बातचीत में शामिल था। हालांकि फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया है। वहीं इसमें कल्पतरु, के. रहेजा, ओबेरॉय रियल्टी ने भी अपनी दिलचस्पी जाहिर की थी।

मुंबई में है किराए पर सबसे महंगा ऑफिस, लेकिन इस शहर में ज्यादा तेज बढ़ा किराया | Moneycontrol Hindi


एक्स्ट्रा एरिया के साथ मिलेगा घर

इमारत में अपनी मालिकाना हिस्सेदारी को देखते हुए, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस रिडेवलेपमेंट प्लान का हिस्सा बने हैं। मौजूदा अपार्टमेंट मालिकों को नई इमारत में 55-60 फीसदी ज्यादा जगह के साथ घर दिए जाएंगे। मुंबई के पाली हिल में इलाके में अपार्टमेंट की कीमत काफी ज्यादा है। यह मुंबई के कुछ सबसे अच्छे माने जाने वाले इलाकों में से एक है। पाली हिल इलाके में अपार्टमेंट की कीमत 80,000 रुपये से 1,25,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच है। पाली हिल, बांद्रा के पॉश अपमार्मकेट के टॉप 3 जगहों में से एक है, जहां पिछले दो सालों के दौरान रिडेवलपमेंट प्रोसेस में रिडेवलेपमेंट प्रोसेस में काफी तेजी देखी गई है। रुस्तमजी, के. रहेजा, प्रेस्टीज ने मार्केट में अपने प्रोजेक्ट्स को शुरू किया है। हाल ही में अशर ग्रुप ने पाली हिल में दिलीप कुमार के बंगले के बंगले को फिर से बनाने का ऐलान किया था।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Oct 18, 2023 9:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।