Property Scam Alert: प्रॉपर्टी के बाजार में नया स्कैम देखने को मिला है। घर खरीदने वालों को अलर्ट होने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि घर खरीदने की जगह होमबायर्स अपनी सालों की कमाई गंवा बैठें। नवी मुंबई में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है जहां 42 साल की एक महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर 6 होमबायर्स से करीब 1.87 करोड़ रुपये लूट लिये हैं।