Get App

Property Scam: महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर होमबायर्स से लूटे 1.87 करोड़ रुपये, घर दिलाने का सपना दिखा दिया धोखा

Property Scam Alert: प्रॉपर्टी के बाजार में नया स्कैम देखने को मिला है। घर खरीदने वालों को अलर्ट होने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि घर खरीदने की जगह होमबायर्स अपनी सालों की कमाई गंवा बैठें। नवी मुंबई में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है जहां 42 साल की एक महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर 6 होमबायर्स से करीब 1.87 करोड़ रुपये लूट लिये हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 1:56 PM
Property Scam: महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर होमबायर्स से लूटे 1.87 करोड़ रुपये, घर दिलाने का सपना दिखा दिया धोखा
Property Scam Alert: प्रॉपर्टी के बाजार में नया स्कैम देखने को मिला है।

Property Scam Alert: प्रॉपर्टी के बाजार में नया स्कैम देखने को मिला है। घर खरीदने वालों को अलर्ट होने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि घर खरीदने की जगह होमबायर्स अपनी सालों की कमाई गंवा बैठें। नवी मुंबई में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है जहां 42 साल की एक महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर 6 होमबायर्स से करीब 1.87 करोड़ रुपये लूट लिये हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

नवी मुंबई पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है जिसमें एक महिला ने रियल एस्टेट एजेंट होने का दावा करने और छह घर खरीदारों से 1.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगायया है। एक अधिकारी के मुताबिक नवी मुंबई पुलिस ने 42 वर्षीय एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जनवरी 2023 में दिये थे महिला को घर के लिए पैसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें