दिल्ली-एनसीआर एरिया में साल 2023 में 87,818 करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट की सेल हुई जिसमें अकेले गुरुग्राम की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत रही। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल बिके फ्लैट की औसत कीमत साल 2022 के 1.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.29 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, फ्लैट का औसत आकार और बिकने वाले घरों की संख्या (38,407 इकाइयां) कमोबेश स्थिर रही।