प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। इसका मतलब है कि इस स्कीम में पॉलिसीहोल्ड की मौत होने पर उसके परिवार को एकमुश्त पैसे मिलते हैं। इस स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए खरीदा जा सकता है। इसका प्रबंधन बीमा कंपनियां करती हैं। 18 से 50 साल का कोई व्यक्ति इस स्कीम का लाभ उठा सकता है। सरकार की स्कीम होने के नाते यह पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मई 2015 में यह स्कीम शुरू की थी।