Post Office Scheme: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर लोग अपने लिए रेगुलर इनकम के लिए परेशान होते हैं। सरकार भी सीनियर सिटीजन की इन्हों जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम चला रही है। पोस्ट ऑफिस सरकार की तरफ से इस स्कीम को चला रहा है। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आप अपने रिटायरमेंट का पैसा लगा सकता हैं। अगर आप इसमें अधिकतम पैसा निवेश करते हैं तो आपको सलाना करीब 2,46,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी, हर महीने के हिसाब से 20,500 रुपये और हर तिमाही के आधार पर 61,500 रुपये की आपकी इनकम हो सकती है।