Post Office Scheme: अपने पैसे को निवेश कर बढ़ाना हर एक व्यक्ति चाहता है। देश में नौकरीपेशा क्लास ऐसा है जिसके पास एक साथ बड़ा फंड निवेश कर पाना मुश्किल होता है क्योंकि हर महीने का खर्च फिक्स होता है। उसके बाद पैसा बहुत ज्यादा बच नहीं पाता है। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गई है रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप हर महीने अपना थोडा पैसा बचाकर निवेश कर सकते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि अगर आपर हर महीने में 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये या 5,000 रुपये बचाकर हर महीने जमा करते हैं तो आपको कितना पैसा मैच्योरिटी पर मिलेगा। यानी, आप छोटे निवेश के साथ भी कैसा बड़ा फंड खडा कर सकते हैं।