पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में मिलेगा 56,829 रुपये का इंटरेस्ट, हर महीने जमा करना होगा पैसा

Post Office Scheme: अपने पैसे को निवेश कर बढ़ाना हर एक व्यक्ति चाहता है। देश में नौकरीपेशा क्लास ऐसा है जिसके पास एक साथ बड़ा फंड निवेश कर पाना मुश्किल होता है क्योंकि हर महीने का खर्च फिक्स होता है

अपडेटेड Feb 23, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
पोस्ट ऑफिस आरडी पर सालाना 6.7 की दर से ब्याज मिल रहा है।

Post Office Scheme: अपने पैसे को निवेश कर बढ़ाना हर एक व्यक्ति चाहता है। देश में नौकरीपेशा क्लास ऐसा है जिसके पास एक साथ बड़ा फंड निवेश कर पाना मुश्किल होता है क्योंकि हर महीने का खर्च फिक्स होता है। उसके बाद पैसा बहुत ज्यादा बच नहीं पाता है। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गई है रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप हर महीने अपना थोडा पैसा बचाकर निवेश कर सकते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि अगर आपर हर महीने में 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये या 5,000 रुपये बचाकर हर महीने जमा करते हैं तो आपको कितना पैसा मैच्योरिटी पर मिलेगा। यानी, आप छोटे निवेश के साथ भी कैसा बड़ा फंड खडा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी पर इतना मिलता है ब्याज

पोस्ट ऑफिस आरडी पर सालाना 6.7 की दर से ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस में 5 साल की आरडी मिलती है। आप इसमें 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है। आइए आपको बताते हैं कि नई ब्याज दर से पोस्ट ऑफिस में 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये की आरडी पर कितना फायदा मिलेगा।


1000 रुपये की आरडी

अगर आप हर महीने 1000 रुपये की आरडी शुरू करते हैं तो एक साल में आप कुल 12000 रुपये का निवेश करेंगे। 5 साल में कुल निवेश 60,000 रुपये होगा। अगर इस पर 6.7 के हिसाब से ब्याज की कैलकुलेशन की जाए तो 5 साल में आपको 11,366 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 71,366 रुपये मिलेंगे।

2000 रुपये की आरडी

अगर आप हर महीने 2000 रुपये की आरडी शुरू करते हैं तो एक साल में आप कुल 24000 रुपये का निवेश करेंगे। 5 साल में कुल निवेश 1,20,000 रुपये होगा। अगर इस पर 6.7 के हिसाब से ब्याज की कैलकुलेशन की जाए तो 5 साल में आपको 22,732 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 1,42,373 रुपये मिलेंगे।

3000 रुपये की आरडी

वहीं, अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं तो साल में 36000 रुपये और 5 साल में 1,80,000 रुपये का निवेश होगा। ब्याज के रूप में 5 साल में 34,097 रुपये और इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 2,14,097 रुपये मिलेंगे।

4000 रुपये की आरडी

पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने 4000 रुपये जमा करने पर आप साल में 48,000 रुपये का निवेश करेंगे। इस तरह 5 साल में कुल 2,40,000 रुपये का निवेश होगा। इस पर 45,463 रुपये का ब्याज मिलेगा। निवेश की गई रकम और ब्याज मिलाकर आपको मैच्योरिटी पर 2,85,463 रुपये मिलेंगे।

5000 रुपये की आरडी

अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली आरडी 5000 रुपये से शुरू कर रहे हैं तो आपको सालाना 60000 रुपये का निवेश करना होगा। 5 साल में आप कुल 3,00,000 रुपये का निवेश करेंगे। 5 साल बाद आपको ब्याज के तौर पर 56,829 रुपये मिलेंगे। इस तरह 5 साल बाद कुल जमा और ब्याज जोड़कर 3,56,829 रुपये वापस मिलेंगे।

एयरटेल का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 195 रुपये में फ्लाइट में उठाएं कॉल, SMS और इंटरनेट का मजा

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 23, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।