PNB Housing Finance आपको 23 महीने की FD पर दे रहा है 8.30% का इंटरेस्ट, कुछ दिनों के लिए मिल रहा है ऑफर

PNB Housing Finance FD Rates: क्या आप भी 23 महीने की FD पर 8.30% का ब्याज कमाना चाहते हैं। भारत की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) ने आज अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक आकर्षक सीमित समय वाली Fixed Deposit की शुरूआत की है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
PNB Housing Finance FD Rates: क्या आप भी 23 महीने की FD पर 8.30% का ब्याज कमाना चाहते हैं।

PNB Housing Finance FD Rates: क्या आप भी 23 महीने की FD पर 8.30% का ब्याज कमाना चाहते हैं। भारत की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) ने आज अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक आकर्षक सीमित समय वाली Fixed Deposit की शुरूआत की है। कम समय तक मिलने वाली इस एफडी में 23 महीने की एफडी पर आम लोगों को 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी एफडी पर 8.30 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा।

31 मार्च 2024 तक उठा सकते हैं फायदा

ये ब्याज दरें 31 मार्च 2024 तक बुक करने वाले सभी जमा पर लागू होंगी। यानी, ये ब्याज दरें नई और रिन्यू हेन वाली एफडी पर ही मिलेंगी। अभी कम समय की एफडी पर 8 फीसदी से अधिक ब्याज वाले कम ऑप्शन है। ऐसे में यह निवेशकों के लिए खास मौका हो सकता है। इसमें ग्राहक न्यूनतम 10,000 रुपये तक की एफडी करा सकतें हैं। इसमें उनका पैसा सेफ रहेगा और रिटर्न भी अच्छा मिलेगा।


फाइनेंशियल टारगेट पूरा करने में मिलेगी मदद

इस बारे में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौस्गी ने कहा कि फिक्स्ड डिपॉजिट न केवल उन ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित निवेश ऑप्शन है जो अपनी फाइनेंशियल जर्नी शुरू करना चाहते हैं बल्कि मध्यम या कम जोखिम उठाने की क्षमता वाले लोगों के लिए भी है। हम निवेशकों को स्वस्थ निवेश आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एफडी जमा पर सीमित समय के लिए आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। ये एफडी ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।

मिली है इतनी रेटिंग

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस भारत में सबसे बड़ी डिपॉजिट बुक होल्डर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जिसकी कुल सार्वजनिक जमा 31 दिसंबर 2023 तक 17,134 करोड़ रुपये थी। इसकी जमा राशि को क्रिसिल ने 'AA/पॉजिटिव' और केयर 'एए/पॉजिटिव' रेटिंग दी है। ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि इसमें निवेश करना कम जोखिम भरा है। कंपनी 18,000 से अधिक माध्यमों के जरिये अपने ग्राहकों के बीच एक मजबूत नेटवर्क बना रही है। इसमें ग्राहकों को डोरस्टेप सर्विस, आईटी और डिजिटल सर्विस शामिल है। ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से एफडी खोल सकते हैं।

क्या मकान मालिक 11 महीने से पहले खाली करा सकता है घर? ये हैं किरायेदार के अधिकार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 2:40 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।