PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को नई रूफटॉप सोलर स्कीम (Rooftop Solar Scheme) लॉन्च की। इस स्कीम के तहत देशभर में 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का प्लान है। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में बताया कि इस स्कीम के तहत सोलर पैनल लगने से परिवारों की हर साल 15,000-18,000 रुपये की सेविंग्स हो सकेगी। 13 फरवरी को इस स्कीम का नाम बदलकर 'पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना' (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) कर दिया गया। सरकार ने बताया है कि इस स्कीम पर 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश होगा। इससे हर महीने 300 यूनिट्स बिजली मुफ्त मिलेगी।