8th Pay Commission: ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों के मन में यही सवाल है कि क्या मोदी सरकार इलेक्शन से पहले 8वां वेतन आयोग लेकर आएगी। सरकारी कर्मचारी काफी समय से यह उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार 8वां वेतन आयोग लेकर आए। आठवां वेतन आयोग आने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कई गुना बढ़ोतरी आ सकती है। बढ़ती महंगाई के बीच सरकारी कर्मचारियों को सैलरी बढ़ने से राहत मिलेगी। को लेकर विचार करेगी। हालांकि, सरकार पहले साफ कर चुकी है कि केंद्र सरकार 8वां वेतन आयोग लाने पर कोई भी विचार नहीं कर रही है। लेकिन चुनावी साल में मोदी सरकार इस पर विचार कर सकती है।
8वें वेतन आयोग आने से बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
अगर सरकार चुनावों से पहले 8वां वेतन आयोग लाने की बात करती है तो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसा होने पर नीचे के लेवल से लेकर टॉप लेवल के सरकारी अधिकारियों की सैलरी बढ़ जाएगी। कर्मचारियों का वेतन, पे-स्केल और भत्ते पे कमीशन के आधार पर तय होते हैं। आठवां वेतन आयोग आने से ये सब बढ़ जाएगा। कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग हर दस साल के बाद लागू किया जाता है। अब तक 5वें, छठे और 7वें वेतन आयोग को लागू करने में यही पैटर्न नजर आया है।
8वां वेतन आयोग आने से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, उस पर मिलने वाला महंगाई भत्ता, ट्रैवल अलाउंस, एचआरए आदि सभी बढ़ जाएंगे बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) तय होता है।
सरकार ने 8वें वेतन आयोग को लेकर कही ये बात
हाल में 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने एक अहम बयान दिया था जिसमें वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा है कि केंद्र सरकार की अगले साल राष्ट्रीय चुनाव से पहले करीब 54 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आठवां वेतन आयोग बनाने की कोई योजना नहीं है।