PM Kisan 16th Instalment Date 2024: पीएम-किसान योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों के खाते में आज कुछ ही घंटों में 2000 रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे। मोदी सरकार सालाना 6,000 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। ये पैसा किसानों को हर चार महीने में तीन किश्तों में मिलता है। आज 28 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की तहत 16वीं किश्त किसानों को दी जाएगी। ये किश्त किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाभार्थी किसानों को सरकार की तरफ से दी गई है।