Paytm के शेयरों को देखकर 4 दिन पहले जो निवेशक हांफ रहे थे आज वो इतरा रहे हैं। 6 फरवरी को Paytm के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई तो आज इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार के अंत में Paytm के शेयर 496.25 रुपए पर बंद हुए थे। लेकिन इस तेजी में क्या आपको मदमस्त हो जाना चाहिए या आने वाले किसी खतरे को लेकर सजग होना चाहिए। आज हम यही बताने वाले हैं।