Get App

नए जन्मे बच्चे के नाम पर सरकार कराएगी 10,800 रुपये की FD, 18 साल का होने पर मिल जाएगा पैसा

अब नए जन्मे बच्चों के लिए सरकार 10,800 रुपये की एफडी जमा करेगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत सरकार ने नवजात शिशु के नाम पर 10,800 रुपये की एफडी जमा करेगी। एफडी का मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 7:50 PM
नए जन्मे बच्चे के नाम पर सरकार कराएगी 10,800 रुपये की FD, 18 साल का होने पर मिल जाएगा पैसा
अब नए जन्मे बच्चों के लिए सरकार 10,800 रुपये की एफडी जमा करेगी।

अब नए जन्मे बच्चों के लिए सरकार 10,800 रुपये की एफडी जमा करेगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत सरकार ने नवजात शिशु के नाम पर 10,800 रुपये की एफडी जमा करेगी। एफडी का मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट है। यह बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFI) का पेश किया जाने वाला एक प्रकार का निवेश है जो आपको पहले से तय ब्याज दर पर एक निश्चित पीरियड के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करने की इजाजत देता है।

बच्चे के 18 साल के होने पर निकाल सकते हैं पैसा

सोरेंग जिले में 'जन भरोसा सम्मेलन' में बोलते हुए तमांग ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले 'सिक्किम शिशु समृद्धि योजना' की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एफडी तब मैच्योर होगी जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा। तब आप पैसा निकाल सकते हैं।

राज्य में आबादी बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही है कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें