New Electricity Connection: अब देश में नए बिजली कनेक्शन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बड़े शहरों में सात दिन की जगह 3 दिन में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन मिल जाएगा। गांवों में नए बिजली के मीटर के लिए 30 दिन का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। गांवों में 15 दिन में बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा। सरकार ने बिजली कनेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन लेने और छतों पर लगने वाली सौर इकाइयों के लिए नियम आसान बना दिये हैं। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सरकार ने इससे संबंधित बिजली (उपभोक्ता अधिकार) नियम, 2020 में रिवीजन को मंजूरी दे दी है।