Nepal Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में नेपाल घूमने के लिए काफी अच्छा समय है। अगर आप एडवेंचर और प्रकृति की बीच रहना पसंद करते हैं, तो आप नेपाल का प्लान कर सकते हैं। नेपाल आप आराम से फ्लाइट से जा सकते हैं और 4 से 5 दिन का ट्रिप अपने कम बजट में कर सकते हैं। अगर आप स्वयं से भी प्लाान करते हैं तो 30 से 35,000 रुपये में घूम सकते हैं। आपको नेपाल की करेंसी भारतीय रुपए से सस्ता होने का भी फायदा मिलेगा।