Get App

Muthoot Finance का 500 करोड़ रुपये का NCD इश्यू खुला, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

मुथूट फाइनेंस के इस NCD इश्यू में 3 मार्च तक निवेश किया जा सकता है। मुथूट के एनसीडी को ICRA ने स्टेबल आउटलुक के साथ AA+ रेटिंग दी है। कंपनी अपने एनसीडी को BSE पर लिस्ट कराएगी। अलॉटमेंट फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व आधार पर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2023 पर 3:30 PM
Muthoot Finance का 500 करोड़ रुपये का NCD इश्यू खुला, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
यह इश्यू 100 करोड़ रुपये का है। लेकिन, इनवेस्टमेंट के ज्यादा अप्लिकेशन आने पर कंपनी के पास अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का निवेश रखने का विकल्प है।

मुथूट फाइनेंस ने 8 फरवरी को अपना NCD इश्यू लॉन्च कर दिया है। इस इश्यू में 3 मार्च तक निवेश किया जा सकता है। यह इश्यू 100 करोड़ रुपये का है। लेकिन, इनवेस्टमेंट के ज्यादा अप्लिकेशन आने पर कंपनी के पास अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का निवेश रखने का विकल्प है। इस तरह इश्यू का कुल साइज 500 रुपये पहुंच जाता है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में पेश अपने पिछले इश्यू के मुकाबले इस इश्यू में इंटरेस्ट रेट 0.35-.50 फीसदी ज्यादा रखा है। एनसीडी कंपनी के लिए कर्ज जुटाने का एक माध्यम है। मुथूट फाइनेंस एक गोल्ड लोन कंपनी है।

इस एनसीडी इश्यू में इनवेस्टमेंट के 7 ऑप्शंस हैं। इंटरेस्ट पेमेंट के लिए मंथली या एनुअल ऑप्शंस हैं। मैच्योरिटी पर रिडेम्प्शन पेमेंट का ऑप्शन है। इंडिविजुअल इनवेस्टर के लिए इंटरेस्ट रेट सालाना 8.25 से 8.60 फीसदी है।

मुथूट के एनसीडी को ICRA ने स्टेबल आउटलुक के साथ AA+ रेटिंग दी है। कंपनी अपने एनसीडी को BSE पर लिस्ट कराएगी। अलॉटमेंट फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व आधार पर होगा।

NCD की इस किस्त से जुटाई गई करीब 75 फीसदी रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज देने के लिए करेगी। बाकी पैसे का इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए करेगी। इस एनसीडी में मिनिमम अप्लिकेशन कम से कम 10,000 रुपये के लिए होगा। हर एनसीडी की फेस वैल्यू 1000 रुपये होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें