मुथूट फाइनेंस ने 8 फरवरी को अपना NCD इश्यू लॉन्च कर दिया है। इस इश्यू में 3 मार्च तक निवेश किया जा सकता है। यह इश्यू 100 करोड़ रुपये का है। लेकिन, इनवेस्टमेंट के ज्यादा अप्लिकेशन आने पर कंपनी के पास अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का निवेश रखने का विकल्प है। इस तरह इश्यू का कुल साइज 500 रुपये पहुंच जाता है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में पेश अपने पिछले इश्यू के मुकाबले इस इश्यू में इंटरेस्ट रेट 0.35-.50 फीसदी ज्यादा रखा है। एनसीडी कंपनी के लिए कर्ज जुटाने का एक माध्यम है। मुथूट फाइनेंस एक गोल्ड लोन कंपनी है।