Get App

नवी फिनसर्व के NCD में मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

नवी फिनसर्व का एनसीडी इश्यू निवेश के लिए 26 फरवरी को खुल गया है। इसमें 11 फीसदी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट कमाने का मौका है। यह बैंक एफडी के इंटरेस्ट रेट से काफी ज्यादा है। कंपनी इस इश्यू से 600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 2:38 PM
नवी फिनसर्व के NCD में मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
क्रिसिल रेटिंग्स ने इस एनसीडी को स्टेबल आउटलुक के साथ स्टेबल रेटिंग दी है।

सचिन बंसल की नवी फिनसर्व (Navi Finserv) ने NCD इश्यू लॉन्च किया है। कंपनी इसके जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इस नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर का इंटरेस्ट रेट सालाना 11.19 फीसदी है, जो बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले काफी ज्यादा है। कुल बॉन्ड साइज में 300 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है। नवी फिनसर्व (Navi Finserv) एक एनबीएफसी है। नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) इसकी पेरेंट कंपनी है। यह इश्यू 26 फरवरी को खुल गया है। इसमें 7 मार्च तक निवेश किया जा सकता है।

11.19 फीसदी इंटरेस्ट कमाने का मौका

क्रिसिल रेटिंग्स ने इस एनसीडी को स्टेबल आउटलुक के साथ स्टेबल रेटिंग दी है। इस इश्यू में अलग-अलग अवधि के लिए निवेश के विकल्प हैं। इनमें 18 महीनों, 27 महीनों और 36 महीनों के एनसीडी शामिल हैं। इनका इंटरेस्ट रेट 10 फीसदी से 11.19 फीसदी के बीच है। कंपनी इस इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल ग्राहकों को कर्ज देने, अपने कर्ज चुकाने और दूसरे कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।

दो साल में तीसरा एनसीडी इश्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें