सचिन बंसल की नवी फिनसर्व (Navi Finserv) ने NCD इश्यू लॉन्च किया है। कंपनी इसके जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इस नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर का इंटरेस्ट रेट सालाना 11.19 फीसदी है, जो बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले काफी ज्यादा है। कुल बॉन्ड साइज में 300 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है। नवी फिनसर्व (Navi Finserv) एक एनबीएफसी है। नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) इसकी पेरेंट कंपनी है। यह इश्यू 26 फरवरी को खुल गया है। इसमें 7 मार्च तक निवेश किया जा सकता है।