Get App

उत्तराखंड के विकास के लिए 5 साल में मंजूर किए 1 लाख करोड़ रुपये : पीएम मोदी

देहरादून में 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर बोले प्रधानमंत्री

Aseem Manchandaअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 1:08 PM
उत्तराखंड के विकास के लिए 5 साल में मंजूर किए 1 लाख करोड़ रुपये : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले पांच साल में उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि को स्वीकृति दी है। वह देहरादून में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा, “बीते 5 साल में उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। आज की विकास परियोजनाओं में 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए गए हैं।”

पिछली सरकार में हुए नुकसान की कर रहे भरपाई

पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए कनेक्टिविटी के ‘महायज्ञ’ पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पिछली सरकार ने पहाड़ी सीमावर्ती क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर उतनी गंभीरता से काम नहीं किया था, जितना किया जाना चाहिए था। इस तरह उन्होंने हर स्तर पर सेना के मनोबल को गिराने का काम किया। हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू की, आधुनिक हथियार दिए और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।”

3 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें