अगर आप म्यूचुअल फंड्स में इनवेस्ट करते हैं तो आपको इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के बारे में कुछ बातें जान लेनी चाहिए। इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) करीब 40 लाख करोड़ रुपये की हो गई है। म्यूचुअल फंड की स्कीमों की कुल 39 कैटेगरी हैं, जो कुल 386 इक्विटी स्कीमें ऑफर करती हैं। 314 डेट स्कीमें हैं। 138 हाइब्रिड फंड्स हैं। 163 इंडेक्स फंड्स हैं। 155 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स हैं। 39 गोल्ड और सिल्वर फंड्स हैं। 66 इंटरनेशनल फंड्स हैं। ये डेटा यह अंदाजा लगाने के लिए काफी हैं कि पिछले कुछ सालों में इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का आकार कितना बड़ा हो गया है। अहम सवाल यह है कि इनमें से आप अपने लिए किस तरह बेस्ट स्कीम का चुनाव करते हैं।