Get App

MC30 की 90 फीसदी स्कीमों ने 2022 में दिए दूसरों से काफी ज्यादा रिटर्न

साल 2022 स्टॉक मार्केट के लिए मुश्किल साल रहा। पहली छमाही में रूस-यूक्रेन लड़ाई, बढते इंटरेस्ट रेट्स, इनफ्लेशन और अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की आशंका का असर मार्केट्स पर पड़ा। दूसरी छमाही में इंडियन मार्केट में रिकवरी देखने को मिली। इसकी वजह ग्लोबल इकोनॉमी के मुकाबले इंडियन इकोनॉमी की अच्छी हालत थी

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 12:09 PM
MC30 की 90 फीसदी स्कीमों ने 2022 में दिए दूसरों से काफी ज्यादा रिटर्न
इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री करीब 40 लाख करोड़ रुपये की हो गई है। म्यूचुअल फंड की स्कीमों की कुल 39 कैटेगरी हैं, जो कुल 386 इक्विटी स्कीमें ऑफर करती हैं। 314 डेट स्कीमें हैं।

अगर आप म्यूचुअल फंड्स में इनवेस्ट करते हैं तो आपको इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के बारे में कुछ बातें जान लेनी चाहिए। इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) करीब 40 लाख करोड़ रुपये की हो गई है। म्यूचुअल फंड की स्कीमों की कुल 39 कैटेगरी हैं, जो कुल 386 इक्विटी स्कीमें ऑफर करती हैं। 314 डेट स्कीमें हैं। 138 हाइब्रिड फंड्स हैं। 163 इंडेक्स फंड्स हैं। 155 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स हैं। 39 गोल्ड और सिल्वर फंड्स हैं। 66 इंटरनेशनल फंड्स हैं। ये डेटा यह अंदाजा लगाने के लिए काफी हैं कि पिछले कुछ सालों में इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का आकार कितना बड़ा हो गया है। अहम सवाल यह है कि इनमें से आप अपने लिए किस तरह बेस्ट स्कीम का चुनाव करते हैं।

क्या है MC30?

इस काम में मनीकंट्रोल का MC30 आपकी मदद करता है। यह चुनी गई 30 स्कीमों का बास्केट है। इसका मकसद करीब 1000 स्कीमों में से आपके लिए बेस्ट स्कीम पेश करना है, जो आपकी जरूरतों के हिसाब से होंगी। इन्हें एक खास रेटिंग और रैंकिंग सिस्टम के आधार पर सेलेक्ट किया गया है। इस दौरान रिस्क और रिटर्न सहित कई मानकों का ख्याल रखा गया है।

MC30 की शुरुआत कब हई थी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें