म्यूचुअल फंड, एफडी, शेयर बाजार सहित तमाम तरह की निवेश को लेकर लोग अक्सर पूरी तैयारी कर लेते हैं लेकिन अपने सेहत को लेकर लापरवाह हो जाते है। जी सही समझा आपने आज हम बात कर रहें है हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) के बारे में। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी हर व्यक्ति की अहम जरूरत बन चुकी है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के क्यों जरुरी है और इसका फंडा क्या है। आइए Optima Money Managers के MD पकंज मठपाल से समझते है हेल्थ इंश्योरेंस का फंड।