Get App

Lease Rules: 99 साल की लीज खत्म होने के बाद क्या छोड़ना पड़ेगा अपना घर? जानिए क्या कहते हैं नियम

Lease Rules in India: ज्यादातर भारत में जो भी प्रॉपर्टी लीज लेता है तो उसे 99 साल की लीज दी जाती है। ऐसे में कई बार लोगों के मन में यही सवाल आता है कि 99 सालों के बाद क्या? लीज खत्म होने के बाद प्रॉपर्टी को खाली करना होगा या कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 6:20 PM
Lease Rules: 99 साल की लीज खत्म होने के बाद क्या छोड़ना पड़ेगा अपना घर? जानिए क्या कहते हैं नियम
Lease Rules: 99 साल की लीज खत्म होने के बाद छोड़ना पड़ता है क्या अपना घर, ये हैं नियम

Lease Rules in India: ज्यादातर भारत में जो भी प्रॉपर्टी लीज लेता है तो उसे 99 साल की लीज दी जाती है। ऐसे में कई बार लोगों के मन में यही सवाल आता है कि 99 सालों के बाद क्या? लीज खत्म होने के बाद प्रॉपर्टी को खाली करना होगा या कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू होगा। आइए जानते हैं कि देश में प्रॉपर्टी के सौदे किस तरीके से और कितनी तरह के होते हैं।

देश में 2 तरह के होते हैं प्रॉपर्टी के सौदे

देश में प्रॉपर्टी के सौदै दो तरह के होते हैं। पहला होत है फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी और दूसरा होता है लीजहोल्ड प्रॉपर्टी। फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी में व्यक्ति प्रॉपर्टी की परचेज के दिन से जमीन या प्रॉपर्टी का मालिक होता है। वहीं, लीजहोल्ड में प्रॉपर्टी को इस्तेमाल करने का अधिकार मिलता है। लीज पर प्रॉपर्टी अधिकतम 99 साल के लिए मिलती है।

क्यों शुरू हुआ लीज का सिस्टम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें