जियो या एयरटेल? 199 रुपये के रिचार्ज पर कहां मिल रही है ज्यादा वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल

Data Plan: टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल ग्राहकों को अपनी और खींचने के लिए कई प्लान बनाती है। वह पुराने प्लान्स को अपडेट भी करती है। कई बार वह कुछ फायदों को बढ़ाकर कुछ फायदे घटा देती हैं। जियो और एयरटेल के पास ऐसे कई प्लान हैं जो 200 रुपये से कम कीमत के हैं

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है।

Data Plan: टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल ग्राहकों को अपनी और खींचने के लिए कई प्लान बनाती है। वह पुराने प्लान्स को अपडेट भी करती है। कई बार वह कुछ फायदों को बढ़ाकर कुछ फायदे घटा देती हैं। जियो और एयरटेल के पास ऐसे कई प्लान हैं जो 200 रुपये से कम कीमत के हैं। यहां आपको जियो और एयरटेल के 199 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं।

रिलायंस जियो 199 रुपये का प्लान (Reliance Jio 199 Prepaid plan)

रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है। इसमें भी जियो यूजर्स को रोजाना 1.5 GB डेटा यानी 34.5GB डेटा मिलता है। यूजर्स को प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सर्विस मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलता है।


Airtel का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Airtel Rupees 199 Plan)

Airtel के 199 रुपये का प्रीपेड प्लान में 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। पहले एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये का था जिसे बंद कर दिया गया था। अब एयरटेल का सबसे स्स्ता प्लान 155 रुपये का है। यही एयरटेल का बेसिक एंट्री लेवल प्लान है। अब इससे कम का रिचार्ज नहीं होगा। उसके बाद सीधे 199 रुपये का प्लान है।

ये सात बैंक FD पर दे रहे हैं 8.50% का ब्याज, रेगुलर इनकम का है बेस्ट ऑप्शन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 19, 2024 7:19 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।