ITR Filing Deadline: फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए फाइल किये गए आयकर रिटर्न (ITR) की संख्या 6 करोड़ से अधिक हो गई है। ITR रिटर्न फाइल करने वाले लोगों का ये नंबर अभी तक पिछले साल 30 जुलाई तक जमा की गई आईटीआर से अधिक है। सैलरी क्लास के लिए आज ITR फाइल करने की आखिरी तारीख है। अगर उन्हें अपनी ITR का ऑडिट कराना है, तो उनके पास रिटर्न फाइल करने के लिए थोडा और समय है।