IRCTC Kashmir Tour Package: समर वेकेशन में ज्यादतर लोग पहाड़ों और ठंडे इलाकों में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में कश्मीर ऐसी जगह है जहां हर भारतीय अपने जीवन में एक बार तो जरूर जाना चाहता है। अगर आप भी इस बार गर्मी की छुट्टी में कश्मीर देखने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी अच्छा टूर पैकेज ऑफ कर रहा है। कश्मीर टूर पैकेज की खासियत है कि इसमें 6 दिन के टूर पैकेज में आपको आने जाने की फ्लाइट, होटल और खाना पीना सब मिलेगा। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation IRCTC) कश्मीर घुमने का सस्ता टूर पैकेज दे रही है। अगर आप भी फ्लाइट और होटल की बुकिंग की परेशानी से बचना चाहते हैं तो IRCTC का टूर पैकेज ले सकते हैं।