Get App

IRCTC दे रहा है 25,000 रुपये में कश्मीर का टूर पैकेज, होटल और फ्लाइट शामिल, दोबारा नहीं मिलेगा इतने सस्ते में मौका

IRCTC Kashmir Tour Package: समर वेकेशन में ज्यादतर लोग पहाड़ों और ठंडे इलाकों में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में कश्मीर ऐसी जगह है जहां हर भारतीय अपने जीवन में एक बार तो जरूर जाना चाहता है। अगर आप भी इस बार गर्मी की छुट्टी में कश्मीर देखने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी अच्छा टूर पैकेज ऑफ कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2023 पर 2:18 PM
IRCTC दे रहा है 25,000 रुपये में कश्मीर का टूर पैकेज, होटल और फ्लाइट शामिल, दोबारा नहीं मिलेगा इतने सस्ते में मौका
IRCTC कश्मीर का पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है।

IRCTC Kashmir Tour Package: समर वेकेशन में ज्यादतर लोग पहाड़ों और ठंडे इलाकों में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में कश्मीर ऐसी जगह है जहां हर भारतीय अपने जीवन में एक बार तो जरूर जाना चाहता है। अगर आप भी इस बार गर्मी की छुट्टी में कश्मीर देखने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी अच्छा टूर पैकेज ऑफ कर रहा है। कश्मीर टूर पैकेज की खासियत है कि इसमें 6 दिन के टूर पैकेज में आपको आने जाने की फ्लाइट, होटल और खाना पीना सब मिलेगा। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation IRCTC) कश्मीर घुमने का सस्ता टूर पैकेज दे रही है। अगर आप भी फ्लाइट और होटल की बुकिंग की परेशानी से बचना चाहते हैं तो IRCTC का टूर पैकेज ले सकते हैं।

IRCTC कश्मीर टूर पैकेज: 6 दिन और 5 रात

IRCTC कश्मीर का पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। IRCTC के टूर पैकेज में आपको फ्लाइट दिल्ली से कश्मीर लेकर जाएगी। ऐसे ही वापसी भी कश्मीर से दिल्ली लेकर आएगी। सरकारी कर्मचारी IRCTC के टूर पैकेज के लिए LTC का फायदा उठा सकते हैं। आप अपने ऑफिस में सभी बिल जमा करके एलटीसी क्लेम कर सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको इसके बारे में तमाम जानकारी मिल जाएगी।

25,110 रुपये से शुरू है IRCTC का टूर पैकेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें