Get App

MNC के जरिए भारतीय ब्रांच के बेचे जा रहे शेयर, इनको खरीदने के लिए क्यों उमड़े निवेशक?

GMM Pfaudler: पेरेंट व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन ने 20 फरवरी को कंपनी में अपनी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी स्टॉक खरीदने के लिए संघर्ष करने वालों में एसबीआई म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड जैसे भारतीय निवेशक शामिल थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 8:17 PM
MNC के जरिए भारतीय ब्रांच के बेचे जा रहे शेयर, इनको खरीदने के लिए क्यों उमड़े निवेशक?
कई MNC के जरिए भारतीय ब्रांच के शेयरों को बेचा जा रहा है।

Stake Sale: पिछले वर्ष के दौरान भारतीय स्टॉक मार्केट में स्टॉक्स की कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे निवेशकों के लिए बहुत कम सौदे बचे हैं। इससे निवेशकों को महंगे स्टॉक खरीदने के साथ-साथ अन्य पर भी ध्यान देना पड़ रहा है। इससे यह स्पष्ट हो सकता है कि विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNC) के जरिए अपनी भारतीय शाखाओं में बेचे गए शेयरों को क्यों खरीदा जा रहा है, भले ही विकास की संभावनाएं आकर्षक न दिख रही हों।

हिस्सेदारी बेची

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी व्हर्लपूल इंडिया को ही लीजिए। पेरेंट व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन ने 20 फरवरी को कंपनी में अपनी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। स्टॉक खरीदने के लिए संघर्ष करने वालों में एसबीआई म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड जैसे भारतीय निवेशक शामिल थे।

कर रहे हैं खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें