Get App

PPF पर मिलेगा 8% का ब्याज? सरकार साल 2024 में चुनावों से पहले आम लोगों को देगी तोहफा!

क्या साल 2024 में PPF पर मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी तक पहुंचेगा? अभी देश में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund - PPF) अकाउंट पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ पर ये दरें अप्रैल 2020 से बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 6:00 AM
PPF पर मिलेगा 8% का ब्याज? सरकार साल 2024 में चुनावों से पहले आम लोगों को देगी तोहफा!
क्या साल 2024 में PPF पर मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी तक पहुंचेगा?

क्या साल 2024 में PPF पर मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी तक पहुंचेगा? अभी देश में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund - PPF) अकाउंट पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ पर ये दरें अप्रैल 2020 से बनी हुई है। इस बीच में सरकार ने कई स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम योजना (SCSS), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आदि योजनाओं पर ब्याज बढ़ाया है। एक सिर्फ पीपीएफ ही है जिसकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार अब अगले महीने के अंत में अप्रैल-जून 2024 के लिए ब्याज दरें तय करेगी। देखना होगा कि क्या सरकार साल 2024 में चुनावों से पहले आम लोगों की लॉन्ग टर्म निवेश से जुड़ी योजना पर इंटरेस्ट बढ़ाएगी या नहीं। क्या सरकरा PPF पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 8% करेगी?

सरकार कैसे तय करती है छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज

छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरें पिछली तिमाही की सरकारी सिक्योरिटीज के यील्ड पर निर्भर करती है। 10 साल की सरकारी सिक्योरिटीज 7 फीसदी से लेकर 7.2 फीसदी का यील्ड दे रही है। इसके 7.1 फीसदी से 7.2 फीसदी तक रहने की उम्मीद है। महंगाई दर भी 5 से 6 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।

अभी छोटी बचत योजनाओं पर ये हैं ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें