WazirX : बाइनैंस के निवेश वाली वजीरएक्स 2021 में 43 अरब डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज किया। बंगलुरू के क्रिप्टो एक्सचेंज की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इसके साथ ही एक्सचेंज पर बिकटॉइन (बीटीसी), तेथेर (यूएसडीटी), शीबा इनू (एसएचआईबी), डोगकॉइन (डीओजीई), वजीरएक्स टोकन (डब्ल्यूआरएक्स) और मैटिक (एमएटीआईसी) सबसे ज्यादा कारोबार वाली क्रिप्टो रहीं।