Get App

WazirX 2021 survey : महिलाएं बिटकॉइन पर लगा रहीं दांव, पुरुषों को शीबा इनु है पसंद

एक्सचेंज पर बिकटॉइन (बीटीसी), तेथेर (यूएसडीटी), शीबा इनू (एसएचआईबी), डोगकॉइन (डीओजीई), वजीरएक्स टोकन (डब्ल्यूआरएक्स) और मैटिक (एमएटीआईसी) में हो रहा सबसे ज्यादा कारोबार

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 7:32 PM
WazirX 2021 survey : महिलाएं बिटकॉइन पर लगा रहीं दांव, पुरुषों को शीबा इनु है पसंद
भारत में छोटे शहरों में तेजी से बढ़ रहे क्रिप्टो के यूजर

WazirX : बाइनैंस के निवेश वाली वजीरएक्स 2021 में 43 अरब डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज किया। बंगलुरू के क्रिप्टो एक्सचेंज की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इसके साथ ही एक्सचेंज पर बिकटॉइन (बीटीसी), तेथेर (यूएसडीटी), शीबा इनू (एसएचआईबी), डोगकॉइन (डीओजीई), वजीरएक्स टोकन (डब्ल्यूआरएक्स) और मैटिक (एमएटीआईसी) सबसे ज्यादा कारोबार वाली क्रिप्टो रहीं।

वजीरएक्स का यूजर बेस 1 करोड़ के पार

“हाईलाइट्स एंड ऑब्जर्वेशंस फ्रॉम 2021 : द ईयर ऑफ क्रिप्टो” के मुताबिक, वजीरएक्स का यूजर बेस 1 करोड़ से ज्यादा हो गया है। वजीरएक्स द्वारा कराए गए एक यूजर सर्वे में कहा गया, 51 फीसदी लोगों ने माना कि वह दोस्तों और परिवार के सुझाव पर क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं। सर्वे में शामिल 44 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके कुल इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में 10 फीसदी हिस्सेदारी क्रिप्टो की है।

फीमेल यूजर्स की संख्या 1009 फीसदी बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें