Get App

वॉरेन बफे की कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट चार्ली मंगेर ने क्रिप्टोकरेंसी को बताई गंभीर बीमारी

क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर मुंगेर की सोच नई नहीं है। पिछले साल बर्कशायर हैथवे की एनुअल मीटिंग में भी उन्होंने कहा था कि वह बिटकॉइन की सफलता से घृणा करते हैं। उनका मानना रहा है कि बिटकॉइन ऐसा एसेट है, जिसका कोई वर्थ नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2022 पर 1:14 PM
वॉरेन बफे की कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट चार्ली मंगेर ने क्रिप्टोकरेंसी को बताई गंभीर बीमारी
चार्ली मुंगेर ने अमेरिका की तरफ संकेत करते हुए कहा कि हमने क्रिप्टोकरेंसी को एप्रूवल देकर गलती की है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमने कभी इसमें इन्वेस्ट नहीं किया।

अरबपति इनवेस्टर और बर्कशायर हैथवे के वाइस प्रेसिडेंट चार्ली मंगेर (Charlie Munger) ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को गंभीर बीमारी बताई है। डेली जर्नल की एनुअल जनरल मीटिंग में क्रिप्टोकरेंसी के बारे में उन्होंने यह बात कही। वह पहले भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपने सख्त रुख का संकेत दे चुके हैं। डेली जर्नल लॉस एंजेलिस स्थित मीडिया कंपनी है। मंगेर 1977 से इसके इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मैनेज कर रहे हैं।

मंगेर ने बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी के इस्तमाल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल जबरन वसूली, अपहरण और टैक्स चोरी के लिए हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए थी। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए चीन की तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें : SBI बैंक ने बढ़ाया Fixed Deposit पर ब्याज, जानें अब कितना मिलेगा फायदा

उन्होंने अमेरिका की तरफ संकेत करते हुए कहा कि हमने क्रिप्टोकरेंसी को एप्रूवल देकर गलती की है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमने कभी इसमें इन्वेस्ट नहीं किया। उनका मानना है कि यह एक बीमारी के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने इसे वनीरीयल डिजीज (venereal diseases) बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें