मिड और स्मॉल-कैप शेयरों ने पिछले 5 सालों के दौरान अपने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है। म्यूचुअल फंड और यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) दोनों की ओर से ऑफर किए मिडकैप फंडों ने इस अवधि के दौरान शानदार रिटर्न दिया है। ULIP मिडकैप फंडों ने पिछले 5 साल में औसतन 19.2 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया गै। जबकि म्यूचुअल फंड मिडकैप कैटेगरी में 20.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बीच निफ्टी मिडकैप 100 (टीआरआई) ने 21.6% रिटर्न दिया। 18 यूलिप मिडकैप फंडों में से केवल पांच ने निफ्टी मिडकैप 100 (टीआरआई) से बेहतर प्रदर्शन किया। म्यूचुअल फंड की बात करें तो 22 में से 9 स्कीमों का प्रदर्शन इंडेक्स से बेहतर रहा।