Get App

Sukanya Samriddhi Yojana: तीन गुना हो जाएगी जमा रकम, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 70 लाख रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिए सरकार की ओर सकुन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस योजना का मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों को भविष्य में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े। जनवरी से मार्च तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने इस स्कीम पर मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 1:49 PM
Sukanya Samriddhi Yojana: तीन गुना हो जाएगी जमा रकम, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 70 लाख रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने के बाद इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की ओर से कई स्माल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) चला रही है। ये योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो थोड़ा-थोड़ा पैसे निवेश करके भविष्‍य के लिए अच्‍छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या हाएर एजुकेशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है। मौजूदा समय में केंद्र सरकार की ओर से जनवरी से मार्च तिमाही के लिए इस स्कीम पर मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है।

इस योजना के तहत आप 10 सा लकी बेटी का बैंक या डाकघर में अकाउंट खुलवा सकते हैं। SSY में सालाना के आधार पर आप 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत जमा राशि पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत छूट भी मिलती है।

200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना अब सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम बन गई है। इसमें मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है। इस स्कीम में 3 गुना से ज्यादा रिटर्न मिलने की गारंटी है। अगर स्कीम में हर साल 1.50 लाख रुपये निवेश किए जाएं तो इसमें मैच्योरिटी पर 70 लाख रुपये का फंड जुटाया जा सकता है, जो आपके निवेश का 3 गुना से अधिक है। इस योजना के तहत कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले खाता खुलवाया जा सकता है। परिवार की अधिकतम दो बेटियों का खाता इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में किए गए निवेश से आप बेटी की शादी हाएर एजुकेशन के लिए फंड तैयार कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें