केंद्र सरकार को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए बजट में प्रस्तावित छोटी बचत योजनाओं से कलेक्शन का टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि फरवरी के शुरू तक के आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल स्मॉल सेविंग्स फंड (NSSF) की विभिन्न योजनाओं का कलेक्शन पूरे वित्त वर्ष के टारगेट का 64 पर्सेंट रहा है। वित्त वर्ष के दौरान इन योजनाओं से जुड़ा बजटीय अनुमान 4.17 लाख करोड़ रुपये रहा है।