सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोगों के लिए एक अहम अपडेट है। सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोग अब पोस्ट ऑफिस की योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में ज्यादा निवेश कर पाएंगे। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने साल 2023 का बजट पेश करते हुए कहा था कि सीनियर सिटीजन्स 1 अप्रैल 2023 से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इससे पहले पहले इस योजना में इनवेस्टेमेंट की मैक्सिमम लिमिट 15 लाख रुपए थी। वित्त विधेयक (Finance Bill) पारित होने के बाद SCSS की डिपॉजिट लिमिट को बढ़ाए जाने की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।