Get App

Mutual Fund का NFO कलेक्शन दूसरी तिमाही में 4 गुना बढ़ा, 22,000 करोड़ रुपये पर पहुंचा आंकड़ा

FYERS में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल कवलिरेड्डी ने कहा, "आगे बढ़ते हुए आने वाली तिमाहियों में और अधिक NFO की उम्मीद की जा सकती है। कई AMC चालू हो गए हैं और इक्विटी और डेट निवेशकों को समान और अलग प्रोडक्ट्स पेश करते हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 19, 2023 पर 1:58 PM
Mutual Fund का NFO कलेक्शन दूसरी तिमाही में 4 गुना बढ़ा, 22,000 करोड़ रुपये पर पहुंचा आंकड़ा
न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के माध्यम से म्यूचुअल फंड कलेक्शन में मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में उछाल आया है।

न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के माध्यम से म्यूचुअल फंड कलेक्शन में मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में उछाल आया है। इस दौरान, यह पिछली तिमाही की तुलना में करीब चार गुना बढ़कर 22,000 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान 48 नई स्कीम बाजार में आईं है। FYERS में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल कवलिरेड्डी ने कहा, "आगे बढ़ते हुए आने वाली तिमाहियों में और अधिक NFO की उम्मीद की जा सकती है। कई AMC चालू हो गए हैं और इक्विटी और डेट निवेशकों को समान और अलग प्रोडक्ट्स पेश करते हैं।"

एक्सपर्ट्स की राय

कवलिरेड्डी ने आगे कहा, "निवेशकों को भारत की ग्रोथ स्टोरी और ऑर्गेनाइज्ड स्पेस में नए सेगमेंट्स की शुरुआत पर भरोसा होने के कारण अधिक से अधिक कंपनियां प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट ऑफरिंग के माध्यम से फंड की तलाश कर रही हैं।" उन्होंने कहा, "इन लिस्टेड बिजनेस का सपोर्ट करने के लिए AMC इक्विटी और हाइब्रिड कैटेगरी में अधिक स्कीम लॉन्च करने में दिलचस्पी लेंगे, खासकर मिड-, स्मॉल- और माइक्रो-कैप माइक्रो कैपिटलाइजेशन में।"

सितंबर तिमाही के दौरान 48 स्कीम लॉन्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें