न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के माध्यम से म्यूचुअल फंड कलेक्शन में मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में उछाल आया है। इस दौरान, यह पिछली तिमाही की तुलना में करीब चार गुना बढ़कर 22,000 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान 48 नई स्कीम बाजार में आईं है। FYERS में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल कवलिरेड्डी ने कहा, "आगे बढ़ते हुए आने वाली तिमाहियों में और अधिक NFO की उम्मीद की जा सकती है। कई AMC चालू हो गए हैं और इक्विटी और डेट निवेशकों को समान और अलग प्रोडक्ट्स पेश करते हैं।"