दुनिया का सबसे बड़ा एक परिवारिक मालिकाना हक वाला प्राइवेट बैंक और एसेट मैनेजर एलजीटी ग्रुप भारत में अपना विस्तार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अधिग्रहण करने के मौके की तलाश में है। गौरतलब है कि LGT ग्रुप लिचेंस्टीन (Liechtenstein) का एक प्राइवेट बैंकर है। कंपनी का ग्लोबल AUM 300 अरब डॉलर से ज्यादा है। कंपनी ने हाल ही में भारत के विकसित होते प्राइवेट बैकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट सेगमेंट में कदम रखा है। इसके लिए कंपनी ने LGT Wealth India नाम की कंपनी की स्थापना की है।